राहुल पटेल की रिपोर्ट
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान चालकों दिया गया स्वास्थ्य जाँच कार्ड
बस्ती संवाददाता - उ0प्र0 शासन के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 17.07.2023 से 31.07.2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिस कड़ी में तृतीय दिवस दिनांक 19.07.2023 को रोडवेज बस स्टैण्ड में व्यवसायिक वाहन चालकों एवं परिवहन निगम के लगभग 23 चालकों को स्वास्थ्य जॉच कार्ड परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम द्वारा मुद्रण कराते हुए उपलब्ध कराया गया, एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एवं यात्री/मालकर अधिकारी द्वारा दो पहिया व चार पहिया वाहनों के हेलमेट एवं सीटबेल्ट, मोबाइल फोन, गलत दिशा में वाहन का संचालन करने के विरूद्ध लोगों को जागरूक करते हुए बड़ेबन चौराहा तथा पालीटेक्निक चौराहे पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यक्रम में श्री फरीदउद्दीन संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), बस्ती, श्री रविकान्त शुक्ल, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बस्ती श्री पंकज सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बस्ती, श्री राजेश सिंह, कुशवाहा, यात्री/मालकर अधिकारी बस्ती, श्री आयुष भट्नागर सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0रा0स0 परिवहन निगम बस्ती, डा0 शमीम, श्री शफीक अहमद, श्री संजय कुमार दास, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) बस्ती, श्री सभाजीत पाल, श्री रामानुज, श्री विनीत राज श्रीवास्तव कार्यालय कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के चतुर्थ दिवस दिनॉक 20.07.2023 को जनपद के भिन्न-भिन्न स्थलों पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों के हेलमेट एवं सीटबेल्ट, मोबाइल फोन, गलत दिशा में वाहन का संचालन करने के विरूद्ध लोगों को जागरूक एवं प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी।