ब्रेकिंग......
![]() |
फाइल फ़ोटो |
अयोध्या।संदिग्ध परिस्थितियों में निर्माणाधीन दुकान में धमाका, दुकान में काम कर रहे मजदूर अनिल का धमाके में उड़ा हाथ, पेट में भी लगे हैं छर्रे, गंभीर अवस्था में श्रीराम अस्पताल से ट्रामा सेंटर दर्शननगर के लिए किया गया मजदूर को रेफर, तेज धमाके को लेकर अफरा-तफरी का रहा माहौल, पुलिस मौके पर मौजूद, निर्माणाधीन दुकान के मालिक का दावा,पड़ाके से हुआ विस्फोट, पुलिस गहनता से जुटी जांच में, थाना राम जन्मभूमि के श्रृंगार हाट का मामला।