कार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौत
प्रतापगढ़ से एक दुःखद ख़बर मिल रही है मामला सोमवार का है एक बेकाबू कार ने ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे हादसे में महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में मासूम बच्ची समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आनन फ़ानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसा लखनऊ- वाराणसी राजमार्ग पर राजापुर मानापट्टी के पास हुआ।प्रतापगढ़ के दहिलामऊ निवासी अधिवक्ता अनुज श्रीवास्तव की भतीजी की मंगलवार को शादी है।इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। अनुज के परिजन सोमवार को अपने पैतृक घर रानीगंज के कायस्थ पट्टी गए थे। गौरतलब है की मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अनुज अपने परिवार के लोगों के साथ देर शाम ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे। जैसे ही राजापुर मानापट्टी के करीब पहुँचे सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई-रिक्शा का परखचा उड़ गया। स्थिति को देखकर दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
शादी की चल रही थी तैयारी पसरा मातम
अनुज की भतीजी की शादी को लेकर घर में खुशी का माहौल था। नात रिश्तेदार से घर में चहल पहल थी। कोई हाथ पर मेहंदी लगवा रहा था तो कोई खरीदारी करने में लगा था। घर से लेकर मैरिज हाल तक शादी की तैयारियां चल रही थी। घर में मंगलगीत गाए जा रहे थे।लोग गीतों पर झूम रहे थे।लेकिन हादसे में चार लोगों के मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। चेहरे पर दिखने वाली खुशी तत्काल गम में बदल गई। सभी का रो--रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं सीओ रानीगंज विनय शहानी ने बताया की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर सभी को अस्पताल भिजवाया। जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं तीन गंभीर घायलों क़ो प्रयागराज मेडिकल कालेज रेफर कराया गया।
मृतकों की सूची…
1 सौम्या श्रीवास्तव पत्नी नवीन श्रीवास्तव निवासी मरियानी थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली उम्र 30 वर्ष
2- आस्था उर्फ अनुप्रिया श्रीवास्तव पत्नी अनुज श्रीवास्तव निवासिनी दहिलामऊ थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ उम्र
3- ई रिक्शा ड्राइवर नाम पता अज्ञात उम्र करीब 35 वर्ष
4- नवीन श्रीवास्तव पुत्र शशीकांत श्रीवास्तव निवासी दहिलामऊ थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़
घायलों की सूची…
नव्या श्रीवास्तव पुत्री नवीन श्रीवास्तव उम्र करीब 4 माह
प्रीति श्रीवास्तव पत्नी अनूप श्रीवास्तव निवासिनी दहिलामऊ थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 40 वर्ष
अनुज श्रीवास्तव पुत्र विमलेश श्रीवास्तव निवासी दहिलामऊ थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ उम्र करीब 40 वर्ष।