माँ को मिले बेटे से ज़्यादा नंबर, दोनों ने एक साथ पास की बारहवीं की परीक्षा
कहते हैं की पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती जब चाहे शुरू हो जाएं। इसी बात को चरितार्थ किया है पश्चिम बंगाल के एक माँ बेटे ने। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल बोर्ड के नतीजे जारी हो गए हैं. इसी के साथ एक दिलचस्प मामला सामने आया है. एक मां और बेटे ने साथ में 12वीं की परीक्षा दी थी और दोनों पास हो गए. लेकिन 38 साल की मां ने अपने बेटे से ज्यादा नंबर हासिल किए हैं. हालांकि, लतिका मंडल को बेटे से ज्यादा नंबर लाने का दुख है. लतिका की दिहाड़ी मजदूर असीम मंडल से करीब 20 साल पहले शादी हुई थी. वो आगे पढ़ नहीं पाईं लेकिन बेटे ने उन्हें फिर से पढ़ाई के लिए उत्साहित किया था.