बस्ती से निकाय परिणाम
:-बस्ती जनपद में भाजपा का जलवा,10 में से 5 पर बीजेपी का खिला कमल, 4 पर सपा और 1 पर बीएसपी जीती
बस्ती नगर पालिका पर सपा का कब्जा, 11438 वोट से सपा की नेहा वर्मा ने बीजेपी को हराया
कप्तानगंज नगर पंचायत पर भी सपा की दौड़ी साइकिल, 925 वोट से चंद्र प्रकाश चौधरी हुए विजय
रूधौली नगर पंचायत पर सपा का लहराया परचम, 1256 वोट से सपा के धीरशेन निषाद जीते, बीजेपी फिर हुई निराश
हरैया नगर पंचायत पर सपा का फिर से बना रिकॉर्ड, चौथी बार सपा 1139 मतों से बीएसपी को हराकर हुए विजई
गणेशपुर नगर पंचायत पर पहली बार हुए चुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी, 806 वोटो से निर्दल प्रत्याशी को हराया
गायघाट नगर पंचायत पर भी बीजेपी का खिला कमल, सुनील उर्फ छोटू 1260 वोटो से सपा को हराया
बभनान नगर पंचायत पर सपा का ढह गया किला, बीजेपी के प्रबल मलानी 1542 वोटो से जीते
बनकटी नगर पंचायत पर पहली बार बीजेपी जीती, बीजेपी की उर्मिला देवी 2738 वोट से जीती
नगर पंचायत नगर पर कांटे की टक्कर दिखी, निर्दल प्रत्याशी को बीजेपी कंडीडेट ने 112 वोट से हराया
मुंडेरवा नगर पंचायत पर बीएसपी का दहाड़ा हाथी, बीएसपी प्रत्याशी सुनील सिंह 50 वोट से विजय हुए