ब्रेकिंग.....
एक लाख किलोमीटर की यात्रा करने वाले बवंडर बाबा आरा पहुंचे. जहां पर हिन्दू संगठन बजरंग दल के द्वारा आरा के मठिया मोड़ पर बाबा का स्वागत किया गया. धूप और अगरबत्ती पर भगवान की फोटो का विरोध करने के लिए यात्रा पर निकले हैं .
न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए बवंडर बाबा ने बताया कि मेरी जन्म भूमि मध्यप्रदेश का इंदौर है. लेकिन वो अपना पूरा जीवन भगवान श्री राम को दे चुके हैं. अब अयोध्या में ही रहना होता है. लेकिन ये यात्रा इंदौर शहर से 21 फरवरी 2021 को शुरू किए है. 26 महीना 26 दिन यात्रा को हो चुकी है. अब तक 78,200 किलोमीटर की यात्रा वो अपने बाइक से पूरी कर चुके हैं.