घूस लेते लेखपाल का वीडियो वायरल एसडीएम सदर ने कार्रवाई का दिया आश्वासन।
आजमगढ़ जनपद के ब्लाक जहानागंज में ग्राम सभा परसुपुर का एक मामला खुलकर सामने आया है,सरकारी रास्ते की पैमाइश को लेकर लेखपाल लाल बहादुर सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,सरकारी रास्ते को लेकर प्रधान व लेखपाल में बात हो रही थी लेखपाल अपनी जिद पर अड़े रहे कि 5,000 रुपये बिना लिए पैमाइश नहीं करेंगे प्रधान पति राकेश यादव उर्फ गुड्डू ने अथक प्रयास किया लेकिन लेखपाल लालबहादुर सिंह नहीं माने वही पैमाइश के नाम पर घूस लेते हुए लेखपाल लालबहादुर सिंह का वीडियो जब वायरल हुआ तो लेखपाल के पैर तले जमीन खिसक गई।
इस पूरे मामले पे आजमगढ़ सदर एसडीएम ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा की वीडियो मेरे संज्ञान में आया है जो भी तथ्य सामने आते हैं उनके आधार पर कड़ी और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।।