भोजपुरी सिंगर आकांक्षा सुसाइड केस में सिंगर समर सिंह गिरफ्तार
कोर्ट में पेश किया जाएगा समर सिंह को
डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि गाजियाबाद की चार्म्स क्रिस्टल सोसाइटी से कुल 3 लोग गिरफ्तार किए गए थे इसमें समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी दोनों पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है समर सिंह को कुछ देर बाद कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा वाराणसी पुलिस उसे यहां से वारंट पर अपने साथ लेकर जाएगी।
सीजेएम कोर्ट में मधु दुबे के वकील ने डाली याचिका
आपको बता दें कि 26 मार्च को सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में आकांक्षा दुबे का शव फांसी पर लटकता हुआ मिला था इसमें मामला संदिग्ध अभिनेत्री की मां मधु दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में विवेचना के पर्यवेक्षण की निगरानी करने की गुहार लगाई है मधु दुबे की ओर से याचिका में आकांक्षा दुबे और समर सिंह के संबंधों की जानकारी दी थी बताया कि आरोपी आकांक्षा के साथ 3 साल साथ रह रहा था। इस दौरान फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए गए थे जिन्हें वायरल करने की धमकी देता था अब नेत्री को दूसरों के साथ काम करने पर मारता पीटता भी था मधु दुबे ने कोर्ट से मुकदमा की केस डायरी विवेचक और साक्ष्य तलब कर कोर्ट की निगरानी में सर्वेक्षण की अपील की सीजेएम ने याचिका पर पुलिस से रिपोर्ट तलब की है।
हाई कोर्ट में समर और संजय के वकील ने भी डाली
गौरतलब है कि आरोपी समर सिंह और संजय सिंह ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है उसके वकील राजेश प्रताप सिंह ने हाईकोर्ट की ऑनलाइन वेबसाइट पर 5 अप्रैल को याचिका का रजिस्ट्रेशन कराया था जिसे 6 अप्रैल को स्वीकृत कर लिया गया हालांकि इस रिट पर गुरुवार को किसी तरह की सुनवाई नहीं हो पाई थी न्यायालय के शेड्यूल में संभावित जजों के नाम जारी किए गए हैं। आपको बता दें कि इन में वरिष्ठ जज अंजनी कुमार मिश्रा और जज नंदप्रभा शुक्ला की खंडपीठ इस मामले की पूरी सुनवाई करेगी हालांकि अभी सुनवाई के लिए तारीख निर्धारित नहीं हो पाई है समर सिंह के वकील ने कोर्ट के समक्ष कुछ साक्ष्य पेश करने का दावा भी किया है। समर सिंह के वकील का कहना है कि समर सिंह को गलत तरीके से इस मामले में फंसाया जा रहा है उसके खिलाफ गलत तथ्यों में एफ आई आर दर्ज कराई गई है अभिनेत्री के परिजन बेबुनियाद आरोपों के साथ समर की छवि धूमिल करते हुए देखे जा रहे हैं उनका पूरा का पूरा करियर तबाह हो रहा है कोर्ट मामले का संज्ञान लेकर केस में राहत दे।
बनारस के एक होटल में पंखे से लटका हुआ मिला था आकांक्षा दुबे का शव
आकांक्षा दुबे ने 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ के एक होटल में आत्महत्या कर लिया था उनका शव होटल के कमरा नंबर 105 से पंखे से लटका हुआ मिला था आकांक्षा के सुसाइड की वजह का अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है आकांक्षा भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के पर्सीपुर गांव की रहने वाली है सुबह मेकअप मैंने आकांक्षा दुबे को फोन किया फोन जब नहीं उठा तो मेकअप मैन होटल पहुंचा वहां आकांक्षा के कमरे का दरवाजा बंद पाया गया होटल के कर्मियों ने मेकअप मैन को बताया कि आकांक्षा ने सुबह के नाश्ते के लिए आर्डर भी नहीं किया है इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया जब अंदर से कोई रिस्पांस नहीं आया तो वहां पर पुलिस को सूचना दी गई।