अभिनेत्री आकांक्षा सुसाइड केस में भोजपुरी सिंगर समर सिंह पर एफ आई आर दर्ज
बनारस।और इसी बीच भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के मर्डर के मामले में एक नया मोड़ सामने आता दिखाई दे रहा है आपको बता दें कि सोमवार को मुंबई से बनारस पहुंची आकांक्षा की मां ने सारनाथ थाने में भोजपुरी के मशहूर सिंगर समर सिंह और उनके भाई और दो अन्य सहयोगी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है साथ ही उन्होंने अपनी बात में कहा है कि उनकी बेटी की हत्या हुई है। आकांक्षा की मां ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह पर सीधे-सीधे आरोप लगाया है।
मृतका आकांक्षा की मां मधु दुबे ने कहा कि समर बेटी को 3 साल से बहुत ज्यादा प्रताड़ित कर रहा था। वाह फिल्मों में तो काम करा लेता था लेकिन उसके बदले में कोई भी पैसा नहीं देता था जब भी आकांक्षा काम के पैसे उससे मांग की थी तो वह उसके साथ मारपीट करता था। बात यहीं पर खत्म नहीं होती है इतना ही नहीं किसी दूसरे की फिल्म या गाने में वह काम करने से भी रोकता टोकता और मारता पीटता था।
आपको बता देंगे की आकांक्षा के शो का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा रिपोर्ट आने के बाद काफी हद तक इस मामले में सारी तस्वीर साफ हो जाएगी दूसरी तरफ फॉरेंसिक टीम ने भी कमरे की जांच कर सबूतों को इकट्ठा कर लिया है।
अगर पुलिस की माने तो इस मामले में एडिशनल सीपी संतोष सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में आत्महत्या का ही मामला लग रहा है क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था। मृतका की मां की तहरीर पर सिंगर समर सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ धारा 306 एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है। मां ने भी तहरीर में आत्महत्या की बात की स्वीकृति दी है