योगी सरकार के एक साल की गिनाईं उपलब्धियां
बस्ती ।योगी सरकार के एक साल पूरा होने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद ने की प्रेस वार्ता कर गिनाई सरकार की उपलब्धियां ।भाजपा द्वारा सुशासन राज कायम करने के एक साल पूरा होने के पश्चात एक तरफ जहां प्रदेश में जश्न का माहौल है। वहीं बस्ती जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद हरीश द्विवेदी ने प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से पत्रकारों से साझा किया। उन्होंने बताया कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के आधार पर यह सरकार कार्य कर रही है ।जिसमें समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ।इसके साथ ही दीनदयाल उपाध्याय जी के देवाक्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधाएं पहुंचाने के लिए सरकार की मशीनरी 24 घंटे कार्यरत है और यह विश्वास है कि योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार नए नए रिकॉर्ड बना रही है ।इस अवसर पर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ,जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी और बीजेपी नेता मौजूद रहे।
बाइट -सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी