Google दे रहा है लाखों रुपये, घर बैठे लाखों रुपए कैसे कमाए जाने...
आधुनिक युग में इंटरनेट लगातार मांग तेजी से बढ़ता जा रहा है। वैसे ही ऑनलाइन पैसा कमाने का माध्यम बढ़ता जा रहा है, अब हर कोई घर बैठ कर ही ऑनलाइन के माध्यम से ढेर सारा पैसा कमाना चाहता हैं और यह सही तरीका भी है। कुछ तो वीडियो बनाकर और कुछ लिख कर अर्थात ब्लॉगिंग के माध्यम से..
दोस्तों पंचायत पत्रिका की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे ऑनलाइन माध्यम से पैसा कैसे कमाया जा सकता है , गूगल ऐडसेंस के जरिए लोग आजकल अपना कैरियर बना रहे हैं।
गूगल Adsense दुनिया में सबसे बड़ा और ज्यादा पैसे देने वाला Ads Network के रूप में जाना जाता है. यानी आपके किए गए काम पर ये Ads देता है और यह Ads से कंपनी के साथ आपकी भी कमाई होती है।
नई दिल्ली: देश के साथ दुनियाभर में कोई यूजर्स गूगल से पैसा कमा रहे हैं. इस अर्निंग की खास बात ये है कि गूगल आपको डॉलर में पैसा देती है, यानी आप भारत में हैं तो फि डॉलर में मिलने वाला पैसा रुपए में कई गुना हो जाता है. गूगल की एक कंपनी है Adsense. इस कंपनी का दुनिया में सबसे बड़ा और ज्यादा पैसे देने वाला Ads Network है.
यानी आपके किए गए काम पर ये Ads देता है और उस Ads से कंपनी के साथ आपकी भी कमाई होती है. लोग इससे लाखों रुपए कमा रहे हैं. वो भी घर बैठे. दरअसल, Adsense गूगल के दूसरी कंपनियां जैसे YouTube, Blog, Website पर Ads लाने का काम करती है. ऐसे में जब आपके वीडियो या आर्टिकल पर यूजर्स की संख्या बढ़ने लगती है तब आपकी कमाई शुरू हो जाती है.
एडसेन्स में लॉगइन के बाद जरूरी डाटा जैसे नाम, पता, फोन या अन्य को फिल कर लें. आपका एडसेन्स अकाउंड रेडी हो जाएगा. अब आपको वीडियो या आर्टिकल पर ऐड आता है तो उसका पैसा मिलेगा. ध्यान रहे आपका अकाउंट में 100 डॉलर आ जाएंगे तब आपको एक पिन नंबर भेजा जाएगा. इस पिन की मदद से आप अपने उसे बैंक अकाउंट को रजिस्टर कर दें, जिस पर पैसा लेना है. अब जब भी आपके अकाउंट में 100 डॉलर होंगे एडसेन्स उसका पेमेंट ऑटोमेटिक कर देगी.