Type Here to Get Search Results !

लालगंज पुलिस टीम ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार


 

थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा दुकान का ताला तोड़कर अलमीरा में रखे रुपये 17600/- नगद की चोरी करने वाले वाले अभियुक्त को रुपये 17600/- नगद (चोरी का) व एक अदद ग्लाइन्डर मशीन (घटना में प्रयुक्त) के साथ 24 घंटे के अन्दर किया गया गिरफ्तार

थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक-05/06-02.2023 की रात्री में कस्बा महदेवा थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्रिल की दुकान का ताला तोड़कर रखे अलमीरा को ग्लाइन्डर मशीन से काटकर उसमें रखे रुपये 17600/- नगद की चोरी के सम्बन्ध में थाना लालगंज जनपद बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0स0 49/ 2023 धारा 457, 380 IPC का 24 घंटे के अन्दर खुलासा कर सम्बंधित *अभियुक्त 01-* शाह मोहम्मद जो कि दुकान मालिक के यहाँ काम करता था, को दिनांक-07.02.2023 को समय करीब 08:10 बजे वहद ग्राम ठाकुरापर से गिरफ्तार कर 1- रुपये 17600/- नगद (चोरी का) व 2- एक अदद ग्लाइन्डर मशीन (घटना में प्रयुक्त) बरामद कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया |


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1- शाह मोहम्मद पुत्र यार मोहम्मद निवासी ग्राम ठाकुरापार थाना लालगंज जनपद बस्ती ।


बरामदगी का विवरण-

1- रुपये 17600/- नगद (चोरी का) |

2- एक अदद ग्लाइन्डर मशीन |

पुलिस टीम का विवरण-

1- प्रभारी चौकी महदेवा उ0नि0 राजेश कुमार गुप्ता थाना लालगंज जनपद बस्ती ।

2- आरक्षी सत्यम सिंह यादव थाना लालगंज जनपद बस्ती |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad