Type Here to Get Search Results !

विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतियोगिताओं में शामिल बच्चे हुए पुरस्कृत

धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट 

विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतियोगिताओं में शामिल बच्चे हुए पुरस्कृत


विज्ञान के बलबूते हम तरक्की की ओर बढ़ सकते हैं-किरन कुमार


माडल प्रदर्शन में बच्चों नें दिखाई प्रतिभा


कप्तानगंज (कुशीनगर)/ ‘विज्ञान के बलबूते हम तरक्की की ओर बढ़ सकते हैं. इसलिए विज्ञान विषय के प्रति छात्रों को एकाग्रता दिखाना जरूरी है. प्रदर्शनियों का उद्देश्य लोगों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना होता है.’ यह बातें सर्वोदय ग्रामोद्योग विकास संस्थान-गोरखपुर द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सेंट जॉन्स स्कूल में रविवार को तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि जुबली इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य किरन कुमार कहीं. उन्होंने डी एन ए से जुडी विस्तृत जानकारी भी बच्चों को प्रदान की. उन्होंने अपने संबोधन में विज्ञान विषय में रूचि पैदा करने के लिए विज्ञान विषय में प्रयोगों को बढ़ावा दिए जाने पर भी जोर दिया.


विशिष्ट अतिथि जल जीवन मिशन में जी आई एस एक्सपर्ट विमलेश विश्वकर्मा ने कहा की इस प्रदर्शनी के जरिये बच्चों ने अपने अन्दर की वैज्ञानिक क्षमता का परिचय दिया है. जो यह साबित करता है बच्चों के अन्दर सीखने की ललक मौजूद है. उन्होंने बच्चों को रिमोट सेंसिंग के बारे में जानकारी दी.



प्रबंधक दिनेश नें कहा की कहा इस तरह के आयोजन का विज्ञान प्रसार के क्षेत्र में बड़ा योगदान होता है. उन्होंने कहा की यह प्रदर्शनी बच्चों में तर्क शक्ति का विकास करता है.


प्रधानाचार्य पास्कल रोबिन नें कहा विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को समाज में व्याप्त अंधविश्वास व कथित सच्चाइयों का भी पता चलता है.समाजसेवी राजेन्द्र पाण्डेय नें कहा कहा की इस विज्ञान प्रदर्शनी ने बच्चों को करके सीखने का अवसर दिया है. जिसके जरिये वह सौर सिस्टम, आपदा प्रबंधन, चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या विज्ञान के सरल प्रयोग सहित कई मुद्दों पर निपुण हो पायें हैं. आयोजक योगेन्द्र राय ने कहा की विज्ञान के माध्यम से बच्चों को सीखने का अवसर उपलब्ध कराया जा सकता है.


निर्णायकों को सभी छात्रों ने अपने-अपने मॉडल की विस्तृत जानकारी दी और अपने संदेश को सभी तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया. इस मौके पर मेले में 40 स्टॉल 70 बच्चों द्वारा तैयार किए गए थे. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्मार्ट सिटी, पृथ्वी संरचना, ग्लोबल वार्मिंग, विंड मिल, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, वाटर साइकिल, वॉटर पॉल्यूशन सहित कई मॉडल बनाए. साथ ही विभिन्न बीमारियों के लक्षण व प्रभाव, विटामिन स्त्रोत, फूलों की आंतरिक संरचना आदि पर पोस्टर निर्माण किया . कार्यक्रम का संचालन भृगुनाथ त्रिपाठी पंकज ने किया इस अवसर पर विशेषज्ञों नें विज्ञान से जुडी जानकारियां प्रदान किया. प्रदर्शनी में ब्लड ग्रुप में, स्वास्थ्य निगरानी, आपदा प्रबंधन से जुडी जानकारियां भी प्रदान की गई.


विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न प्रतियोगिताओ में शकर पाण्डेय, प्रीति गुप्ता,आरती मिश्रा, अलका यादव, दीपिका हेमलता, रजनीश यादव, सेल्वी रोबिन, हेमंत सिंह, पंकज यादव, सलमान अली अदिति सर्वश्रेष्ठ रहे.


इस मौके पर मुकेश रंजन मौर्य, भृगुनाथ त्रिपाठी, प्रदीप कुशवाहा, गोलू चौधरी, महेंद्र मौर्य, इस मौके पर चन्दा शर्मा, तबस्सुम निशा, एकता शुक्ला, शांति लता, विश्वकर्मा, किरण सिंह, ऋषभ श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, असद खान, शीतल सिंह, सपना गोंड, सलोनी कसौधन,ममता गुप्ता, रोहित गुप्ता, आलोक पाण्डेय मौजूद रहे. सहित अनेकों लोग मौजूद रहे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad