प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों हानिकारक - लालमन
संत निरंकारी मिशन ने प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल स्वच्छ मन का सफल आयोजन
बस्ती। संत निरंकारी मिशन के तत्वाधान में प्रोजेक्ट अमृत 26 फरवरी 2023 के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन के तहत कुआनो नदी अमहट घाट की साफ सफाई की गई संत निरंकारी मिशन बस्ती के मुखी आयोजक लालमन चौधरी ने बताया कि यह अभियान पूरे भारतवर्ष में लगभग 11 सौ से अधिक स्थानों पर सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशा अनुसार स्वच्छ जल स्वच्छ मन नदी के साफ सफाई का कार्यक्रम किया गया।
उन्होंने बताया कि मिशन का उद्देश्य जल संरक्षण एवं उसकी स्वच्छता बनी रहे जिस के उद्देश्य जैसे निरंकारी मिशन प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों हानिकारक होता है मिशन इसी उद्देश्य को लेकर हर मानव को प्रेरणा देता है कि अगर हम सब से जल का उपयोग करते हैं स्वता ही अनेकों बीमारियों से मुक्ति पा सकते हैं जैसा हम देखते हैं कि पानी हर जगह प्रदूषित होता चला जा रहा है और उसकी इसकी साफ सफाई हम आप जैसे मानव प्राणी कर सकते हैं।
निरंकारी मिशन बस्ती के संचालक आज्ञाराम ने बताया कि 100 से अधिक संख्या में सेवादल के भाई-बहन एवं संत महापुरुष ने अपना योगदान दिया। मिशन बस्ती की महिला सेवादल की संचालिका श्रीमती केतकी ने बताया कि सेवा दल की बहनों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय संचालक राजमन, ऑडिटर दयाराम आर्य,डॉ नवीन सिंह,त्रिपुरारी पांडे, अरविंद शिक्षक किशन देव, अमरनाथ, अजीत,अंबिका,भूपेंद्र, त्रिभुवन, राम नवल, शिवनारायण जी, चितरंजन, रमाकांत, डॉ प्रेम प्रकाश, सुभाष, शिवा, सुग्रीव चौधरी, प्रदीप, लालमन, वर्मा,राजीव,बाबू राम जी, श्रीमती शन्नो,कमला, शकुंतला,रेशमा, ज्योति, पल्लवी, रेखा,दीक्षा, मधु, आरोही, रिंकी, ममता, श्रीमती आरती,तारा,सुमित्रा,मनीषा, पुष्पांजलि,पूजा,लक्ष्मी, रेनू,दिव्या, नंदनी,सावित्री, चंदा,रत्नप्रभा, खुशबू आदि बहनों भाइयों ने साफ सफाई अभियान में मौजूद रहे।