Type Here to Get Search Results !

8 वर्षीय बालिका का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

 8 वर्षीय बालिका का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी




बस्ती।पूरा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के भुवनी गांव के पूरब एक छोटे से तालाब में 8 वर्षीय बालिका का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सूचना पर लालगंज पुलिस व फोरेंसिक टीम समेत अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गए । भुवनी निवासी इंदल राजभर की बेटी पूर्वी के चचेरे भाई सूरज की शनिवार की देर शाम सन्तकबीरनगर जिले में बारात गई थी । बारात जाने के बाद घर की महिलाओं द्वारा विवाह उत्सव मनाया जा रहा था । इस दौरान पूर्वी वहां मौजूद थी लेकिन कुछ देर बाद वह घर पर नहीं दिखी तो स्वजनों ने खोजबीन शुरू कर दी । पूरी रात स्वजनों समेत मुहल्ले वासियों द्वारा खोजबीन का दौर चला लेकिन कहीं भी पता नहीं चला । रविवार की सुबह ढूंढने निकले लोगों में एक छोटे से बच्चे प्रिंस की नजर तालाब में कीचड़ से लथपथ एक शव पर पड़ी । प्रिंस के शोर मचाने पर लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंचे लालगंज लालगंज थानाध्यक्ष महेश सिंह व महसों चौकी इंचार्ज सूर्यभान यादव समेत जिले के अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए । तथा पुलिस की सूचना पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई और दोनों टीमें जांच पड़ताल में जुट गई ।



थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा ।


बाइट, दीपेंद्र नाथ चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad