Type Here to Get Search Results !

वरिष्ठ काष्ठकलाकार डॉ त्रिलोक चन्द सुथार(माण्डण)जयपुर में हुए सम्मानित

धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट



वरिष्ठ काष्ठकलाकार डॉ त्रिलोक चन्द सुथार(माण्डण)जयपुर में हुए सम्मानित 

जयपुर।प्रेस क्लब ऑडिटोरियम में नेशनल यूथ-डे पर 10जनवरी को पिंक सिटी प्रेस क्लब सभागार में शाम 6बजे से 9बजे तक नेशनल यूथ एक्सीलेंस अवार्ड समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजित किया गया।समारोह में विभिन्न राज्यों से भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।यह सम्मान समारोह प्रेस क्लब जयपुर व मारुति शिक्षा समिति लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।डॉ माण्डण ने बताया कि काष्ठकला क्षेत्र व समाज सेवा में उलेखनीय कार्य को देखते हुए राजस्थान से मेरको श्रेष्ठतम सम्मान के लिए चयनित किया गया था।समारोह में सम्मान के लिए25 विभूतियों को आमंत्रित किया गया जिनमें से17अवार्ड समारोह में पहुंचे ।हनुमानगढ़ जिले के विश्वविख्यात काष्ठकलाकार डॉ त्रिलोक चन्द सुथार (माण्डण)के साथ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के संस्थापक श्रीमान संजय रॉय जी,बॉलीवुड सिंगर पारीक ब्रदर्स, भोजपुरी भाषा को भारत के साथ मॉरीशस देश में सरकारी भाषा की मान्यता दिलाने वाले रांची झारखंड के डॉ अजय ओझा, राजस्थान बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य डॉ शैलेंद्र पांड्य, शिखविद समाज सेवी श्रीमती रेखा शर्मा, देश के वरिष्ठ चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता, मीनाकार सरदार इंदरसिंह कुदरत, देश के नामाचीन चित्रकार व शिल्पगुरु अवॉर्ड विजेता आशाराम मेघवाल, अंतराष्ट्रीय मूर्ति शिल्पकार पवन भट्ट ,साहित्यकार नवल किशोर शर्मा, फाइन आर्ट विभाग राजस्थान वी वी की डीनप्रोफेसर अंजलीका जी शर्मा ,समाज सेवी डॉ जितेंद्र शर्मा व नफीस अफरीदी आदि को नेशनल यूथ एक्सीलेंस अवार्ड -2023से नवाजा गया।इस समारोह में मुख्यातिथि सुधीर जी भामाशाह, प्रशांत जी बैरवा विधायक निवाई जयपुर, श्रीमान मुकेश जी मीणा पिंक सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष जयपुर, रघुवीर जी जांगिड़ सचिव पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर, सन्तोष कुमार शर्मा टुडे इंडिया डारेक्टर ,विनय सोखीय रिटायर्ड राजस्व विभाग, महेश स्वामी विख्यात फोटोग्राफर , मारुति शिक्षा समिति लिमिटेड के अनेक गणमान्य व अनेक वरिष्ठ सम्पादक पत्रकार मौजूद रहे ।ज्ञात रहे कि त्रिलोक माण्डण लुप्त होती काष्ठकला में अनोकों नवाचार कर चुके हैं और देश व प्रदेश में अनेकों सम्मानों से लँकृत हो रहे हैं।पिछले दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री जी के पिता जी लकड़ी में प्रतिमा बनाकर मुख्यमंत्री को भेंट स्वरूप देना देश के लिए आश्चर्यजनक कला  तथ्य रहा था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad