धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
तेज प्रताप सिंह ने जरुरतमंदो में बाटे कम्बल, गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां
बस्ती।रविवार को भाजपा नेता तेज प्रताप सिंह ने नगर पंचायत गनेशपुर में जरूरत मंदो को कम्बल वितरण किया। उन्होने नगर पंचायत गनेशपुर में जनसंपर्क के दौरान केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश का विकास भाजपा में ही सम्भव है।
उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार की देन है कि जन कल्याणकारी योजनाएं सीधे जनता तक पहुंच रही है। नगर पंचायत गनेशपुर से सिम्पी सिंह के समर्थन में जनसंपर्क के दौरान भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, पेयजल आदि योजनाओें की जानकारी हासिल करने के साथ ही उन्हें ई- श्रम कार्ड, निःशुल्क राशन, स्वास्थ्य सुविधा आदि योजनाओं की जानकारी दिया। कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरों पर मुस्कान के लिये निरन्तर संकल्पित है।