जी एस टी को लेकर छापेमारी के खिलाफ व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
बस्ती जिले में तीन दिनों से लगातार वाणिज्य कर को टीम दुकानों पर छापेमारी कर रही है, जीएसटी टीम की छापेमारी से पूरे जिले में हड़कंप मचा है, सभी प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा है, छापेमारी के डर से ज्यादातर व्यापारियों ने दुकानों पर ताला लगा दिया है, छापेमारी का सबसे ज्यादा प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों की मुख्य बाजारों में देखने को मिल रहा है,
वहीं लगातार छापेमारी से व्यापारियों में भी भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है, उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जगदीश अग्रहरी के नेतृत्व में व्यापारियों ने पैदल मार्च निकाल कर छापेमार को रोकने की मांग की, उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों ने डीएम कार्यालय पर पहुंच कर एसडीएम को ज्ञापन देकर तत्काल व्यापारियों के उत्पीड़न को रोकने की मांग की, उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जगदीश अग्रहरी ने कहा की वाणिज्य कर विभाग द्वारा जो तीन दिन से छापेमारी का अभियान चलाया है उस से व्यापारियों में हड़कंप मचा है, छापेमारी तत्काल बंद होनी चाहिए, अधिकारी व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं, हमारा समाज 70 प्रतिशत टैक्स देता है देश को चलाने के लिए, कल तक अगर मामले का निस्तारण नहीं होगा तो हम लोग अगली रणनीति बना कर बस्ती को बंद कराएंगे