स्काउट गाइड जीवन जीने की कला-अपर जिलाधिकारी
बस्ती। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती के तत्वावधान में राजकीय इण्टर बस्ती के परिसर में आयोजित 38 वी जनपदीय स्काउट गाइड रैली को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी कमलेश चंद्र ने कहा कि स्काउट गाइड जीवन जीने की कला सिखाता है, स्काउट गाइड का प्रशिक्षण प्राप्त कभी भी जीवन में विषम परिस्थिति आ जाने पर भी उसका समाधान आसानी से खोज लेता है, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इंद्रजीत प्रजापति ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में नई ऊर्जा का संचार होता है, रैली अध्यक्ष/जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव, आयोजक शिव बहादुर सिंह, सह आयोजक विद्याधर वर्मा, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर रविन्द्र कौर, गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, सचिव डॉ हरेन्द्र सिंह ने आगन्तुको का स्वागत किया,विभिन्न विद्यालयों से 21 स्काउट और 13 गाइड की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, निर्णायक मंडल में सत्या पांडेय, कुलदीप सिंह, अजय वर्मा, अमित शुक्ला, प्रताप शंकर पांडेय आदि का सहयोग रहा।