अजय कुमार अग्रवाल की फेसबुक वॉल से साभार
ये लालिसा की सुंदर तस्वीर जस्टिन बैटमैन ने Mekong नदी से छोटे छोटे कंकड़ निकालकर बनाई है।
लालिसा मनोबल जिनको हमलोग लीसा के नाम से ही जानते हैं,साउथ कोरिया मूल की थाईलैंड की रैपर,डांसर और मॉडल हैं,मेकाँग नदी दुनिया की बड़ी नदियों में से एक है ये तिब्बत से शुरू होकर चीन,म्यामांर,थाईलैंड,लाओस और कंबोडिया में होकर बहती है,लंबाई में ये दुनिया की 13वीं बड़ी नदी है।वियतनाम में ये मशहूर मेकाँग डेल्टा निर्मित करती है।