Type Here to Get Search Results !

मण्डल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

धर्मेंद्र पाण्डेय की रिपोर्ट


मण्डल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा 

 बस्ती।बस्ती जनपद में  मंडल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन  राजकीय बालिका इंटर कालेज बस्ती में  किया  गया।प्रतियोगिता का शुभारम्भ  जिला  विद्यालय निरीक्षक, श्री डी एस यादव  की अध्यक्षता मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ   दीप  प्रज्वलन , भगवान धन्वंतरि एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर  सरस्वती  एवं धन्वंतरि  वंदना   के साथ  हुआ l  कार्यक्रम मे क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ वी के श्रीवास्तव, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ  आर बी तिवारी, डॉ वीके वर्मा,डॉक्टर आलोक वर्मा मंचासीन रहे।


कार्यक्रम में  मंच  पर उपस्थित  अतिथिगण  का स्वागत  क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं  यूनानी अधिकारी डॉ  वी के श्रीवास्तव   एवं उनकी टीम द्वारा बुके एवं   माला द्वारा किया गया l   क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने सभी आगंतुक अतिथियों, प्रतिभागी,  का उदबोधन करते हुए  भारत  सरकार के आयुष मंत्रालय एवं उत्तरप्रदेश सरकार  दिनांक 23/10/2022 को आयोजित होने वाले  सप्तम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस  के बारे में जानकारी   देते हुए हरदिन हर घर आयुर्वेद  कार्यक्रम का  संचालन जो दिनांक 12सितम्बर 2022 से 23 अक्टूबर 2022 तक  आयोजित होने के बारे मे  अवगत कराते हुए इस सप्ताह के  जागरूकता अभियान के क्रम में आयुर्वेद सम्बन्धी अनुभवों का साझा   करने  की बात की।


 उक्त अभियान के अंतर्गत आज मंडल स्तरीय मेरे दैनिक जीवन मे आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बस्ती ,संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने  प्रतिभाग किया l  कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती, रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री मयंक श्रीवास्तव समाज सेवी, डॉ इंद्र बहादुर  आयुर्वेद  चिकित्साधिकारी के रूप में तैनात रहे।  इसमें प्रथम  स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी उमा गुप्ता राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती 11000, तैयब्बा खातून ,बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज बस्ती को  द्वितीय स्थान को 5100,  कुमारी ज्ञानवी शुक्ला, विकास इंटर कॉलेज खेसरहा सिद्धार्थनगर 2100 का तृतीय, मृदुला त्रिपाठी हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज संत कबीर नगर सांत्वना पुरस्कार के रूप में,कु श्रेनु यादव, गौतम बुध मुराली देवी कन्या इंटर कॉलेज गोठवा, बस्ती को क्रमशः,1100 रूपये  प्रमाण पत्र सहित विजेताओं को पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बस्ती श्री पवन कसौधन, बस्ती श्री द्वारा पुरष्कृत किये गए। इन विजेताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेता मण्डल स्तरीय  भाषण प्रतियोगिता में पुनः दिनांक 21/10/2022 को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता, लखनऊ में प्रतिभाग करेंगे।


 इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कालेज श्रीमती नीलम सिंह, मानवी सिंह, तथा कालेज के समस्त  स्टॉफ एवं आयुर्वेद के स्टॉफ में डॉअरविन्द, डॉ वीरेंद्र चौधरी, डॉ राम शंकर  गुप्ता,,डॉ लक्ष्मी सिंह, डॉ रमाकांत द्विवेदी, डॉ सौरभ, डॉ कल्पना, डॉअजीत, डॉ श्रृंखला,डॉ शबनम जहाँ डॉ बाल कृष्ण यादव,डॉ मोहम्मद असीम खान यूनानी चिकित्सा अधिकारी,डॉ योगेंद्र कुमार,डॉ नवीन सिंह, योग प्रशिक्षिका सन्नो दुबे, आदित्य पाण्डेय, तरुण शुक्ला, दर्शना  वर्मा, दयाशंकर, कृष्ण मुरारी पाण्डेय,श्वेता श्रीवास्तव,राम मूरत वर्मा,रमेश चंद्र,सुरेंद्र, सावित्रीआदि, सम्मिलित रहे l विद्यालय मे  आयुर्वेद, यूनानी होम्योपैथी , योग एवं  नेचुरोपैथी, झंडू, वैद्यरत्नम, श्री धनवंतरी हर्बल,आर्य वैद्य शाला कोट्टक्कल , महर्षि आयुर्वेद, लिटिल मिलेनियम आदि के स्टाल आकर्षण का केंद्र रहे l स्टॉल का भ्रमण मुख्य अतिथि श्री पवन कसौधन एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, अध्यापक, अध्यापिकाओं  एवं अभिभावक गण  ने भ्रमण कर स्टॉल की सराहना की। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad