कहते हैं कि जब एक युवा समाज की बेहतरी के लिए कुछ सोचता है समाज के लिए जब कुछ करना चाहता है तो निश्चित रूप से वह देर सबेर अपने सपनों को पूरा कर लेता है ऐसे ही एक युवा है माही यादव जो एक ऐसी चौपाल लेकर आ रहे हैं जिसमें महिलाओं और बेटियों को स्वावलंबी बनाने के लिए बातें होंगी। पंचायत पत्रिका की पूरी टीम ऐसे युवा को एवं उनकी पूरी टीम को साधुवाद देती है
बस्ती जिले के लगुनहीं गांव में बेटियों की शिक्षा व उनके आत्मविश्वास पुनर्बलन पर आधारित एक चौपाल लगायी जायेगी ,जिसमें अभिववावकत्व के सौंदर्य पर भी विमर्श होगा। लगातार बेहतर कर रही बच्चियों के माता पिता को चौपाल पर सम्मानित भी किया जायेगा ।२१ अक्टूबर को लगने वाले इस चौपाल में अपने क्षेत्र में विशद अनुभव रखने वाली महिलाएं बतौर आगंतुक होंगी। इस कार्यक्रम के प्रस्तावक माही यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रभाव बच्चियों के जीवन पर पड़ेगा। उन्होंने कहा शिक्षित लड़कियां स्वस्थ समाज बनाती हैं अतः समय रहते हुये उनकी शिक्षा को लेकर ठोस कदम उठने चाहिए।