बिग ब्रेकिंग
हाइवे पर दर्दनाक हादसा कार सवार पांच लोगों की मौत। खजौला के निकट खड़ी ट्रक में घुसी कार। कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ASP दीपेंद्र नाथ चौधरी। कार सवार सभी मृतको की नही हो पा रही पहचान। बस्ती से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे कार सवार। शाम 7 बजे के आसपास खजौला चौकी के निकट की घटना।
बस्ती! ज़िलें के मुंडेरवा थाना की खझौला पुलिस चौकी के पास हुए सड़क हादसे मे 5 की मौत घटना स्थल पर हो गयी! मौके पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम रेस्क्यू से फसी लाशो को निकाल रही है! सूत्रों के अनुसार तेज रफ्तार एक कार कंटेनर में पीछे से अनियंत्रित होकर घुस गयी! लखनऊ से संतकबीर नगर जाते समय हादसा हुआ है! दो महिलाएं और तीन युवक सभी कार में सवार थे!सभी एक ही परिवार के बाताये जा रहे हैं!गैस कटर से काट के शव को बाहर निकाला जा रहा है! मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खजौला चौकी के पास एन एच -28 की घटना है!
इसी मुंडेरवा थाने की खाझोला पुलिस चौकी के पास पिछले दिनों सीएम योगी के ओएसडी और उनके परिवार के सदस्यो की दुर्घटना मे मौत हुई थी!लापरवाही से यहाँ साइड मे भारी वाहन खड़े रहते है, जो दुर्घटना की वजह बने हुए है.
कार सवार लखनऊ के रहने वाले हैं तथा अपने गांव संतकबीर नगर जा रहे थे! ब्रिज़ा कार यूपी 32एल बी 2894 पर सवार थे, कार के परखच्चे उड़ गए है!दुर्घटना पौने आठ बजे शाम हुई!संजीव कुमार 60वर्ष,अंकिता 40वर्ष,पुत्री 14वर्ष,बेटा 17वर्ष,एक अन्य 40 वर्षीय महिला सदस्य घटना में मरे हैं! यह परिवार लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में रहता है! मूल रूप से मृतक संतकबीर नगर ज़िलें के कांटे पुलिस चौकी अंतर्गत ढूंढ़ही गांव के निवासी है! मौक़े पर कमिश्नर, एसपी, डी एस पी स्थानीय थाना की पुलिस मौजूद है!