बिजली के झटके से बंदर की मौत हुआ अंतिम संस्कार
कप्तानगंज,(बस्ती)। जिले के थाना क्षेत्र कप्तानगंज ग्राम पंचायत कौड़ी कोल बुजुर्ग में आज सुबह करीब 5 बजे बिजली की चपेट में आ जाने से बंदर के बच्चे का मौत हो गई। जिसको देखते हुए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अरुण कुमार अपने साथियों के साथ भावुक रूप से बंदर का अंतिम संस्कार किया।
बता दें तेज बिजली के झटके लगाने
के कारण बंदर की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने बंदर के बच्चे अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया। इस में राजेश चौधरी, सूर्यांश पटेल, रामज्ञान आदि लोगों ने बंदर की मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। अरूण कुमार ने बंदर के अंतिम संस्कार का कारण बताते हुए कहा कि हिंदू समुदाय को बंदरों पर गहरा विश्वास है। उन्हें भी बजरंगबली की तरह ही भगवान का प्रतीक माना जाता है। इसलिए सम्मानजनक अंतिम संस्कार जरूरी है।