T20 World Cup Australia team India win Pakistan defeat : दीपावली पर भारत को बड़ा तोहफा: कोहली की तूफानी पारी, टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया है। मेलबर्न में खेले जा रहे इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 159 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने शानदार बॉलिंग करते हुए तीन-तीन विकेट लिए। टीम इंडिया के 4 विकेट जल्दी जल्दी गिर गए। एक समय भारत की स्थिति पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए हारा मैच जीत लिया। दीपावली पर टीम इंडिया ने बड़ा तोहफा दिया है। आखिरी ओवर में जब भारत को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, तब कोहली ने कमाल दिखलाया। स्पिनर नवाज की नो बॉल पर सिक्स जड़ा। इसके बाद फ्री हिट पर बोल्ड हुए तो 3 रन दौड़ लिए। 2 रन चाहिए थे तो दिनेश कार्तिक आउट हो गए। अश्विन आए तो नवाज ने वाइड फेंक दी। इसके बाद अश्विन ने एक रन बनाकर जिता दिया।2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनर्स केएल राहुल और रोहित शर्मा फ्लॉप रहे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने राहुल को 4 रन पर पैवेलिनय भेजा। 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 0 रन पर आउट होने वाले कप्तान रोहित शर्मा भी फ्लॉप रहे। वे 4 रन बनाकर हारिस रउफ का शिकार हुए।सूर्या कुमार यादव से टीम इंडिया को बहुत उम्मीद थी। उनको अच्छी शुरुआत भी मिली, लेकिन 10 बॉल में 15 रन बनाने के बाद वह हारिस रउफ की बॉल पर आउट हो गए। रउफ ने मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ बॉल डाली। सूर्या स्लिप के ऊपर से अपर कट लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद में गति इतनी थी कि बल्ले को चूमती हुई गेंद विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के ग्लव्स में चली गई।महामुकाबला आखिरी गेंद तक रोमांच से भरपूर रहा। 160 रन का पीछा कर रही इंडिया एक वक्त 31 पर 4 विकेट खोकर संक में थी। फिर क्रीज पर आए कोहली और हार्दिक ने 78 गेंदों पर 113 रन की साझेदारी की। आखिरी मौके पर हार्दिक आउट हो गए, लेकिन चेज मास्टर कोहली जमे रहे।