अभिषेक गौतम की रिपोर्ट
फोरलेन पर ट्रक से भिड़ी डीसीएम
कप्तानगंज। फोरलेन पर जम्मू-कश्मीर से सेब लादकर बिहार जा रही डीसीएम आगे चल रहे ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगा देने से टकरा गई। हादसे में डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया गया।
कप्तानगंज चौराहे के पास सोमवार को सुबह फोरलेन पर गड्ढे से बचने के चलते अयोध्या से गोरखपुर की ओर जा रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इसके चलते उसके पीछे चल रही डीसीएम भिड़ गई। घायल चालक शाहिल शाह पुत्र हनीफ शाह निवासी राजौरी जम्मू कश्मीर को कप्तानगंज सीएचसी लाया गया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।