डिप्टी सीएम ने पीएम आवास लाभार्थी के घर किया भोजन
उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बस्ती दौरे पर रहे, उन्होंने मलिन बस्ती में सहभोज कार्यक्रम में खाना खाया, नव निर्मित बालिका पालीटेक्निक भवन का निरीक्षण किया,
बस्ती,उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बस्ती दौरे पर रहे, उन्होंने मलिन बस्ती में सहभोज कार्यक्रम में खाना खाया, नव निर्मित बालिका पालीटेक्निक भवन का निरीक्षण किया, महसो में ग्राम चौपाल में विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानी, डिप्टी सीएम ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी शांति के घर पर पहुंच कर उन का हालचाल जाना और उन के घर खाना खाया, भारतीय जनता पार्टी चाहती है की समाज के सभी वर्गों को साथ में लेकर चलें, प्रधानमंत्री जी की जन कल्याणकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचे उन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया, इस के अलावा ग्राम चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना गया, इस के अलावा हमारी जो योजनाएं हैं उन को धरातल पर किस तरह से लागू किया जा रहा है उस का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया, किसानों की बिजली माफ करने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा की हमारी सरकार किसानों के साथ है, अभी किसानों के ट्यूबेल के बिजली बिल वसूली पर रोक लगा दी गई है, कनेक्शन काटने पर भी रोक लगा दी गई है,
वहीं समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा की विपक्ष डिरेल्ड है, उन की कोई नीती और एजेंडा नहीं है, वो 2022 में मैक्सिमम पर थे, अब जब 2024 का चुनाव होगा तो हम प्रदेश में 80 सीटें जीतेंगे, मुख्य विपक्षी सामाज वादी पार्टी 20 प्रतिशत वोट भी नहीं पाएगी, इन्हें जनता ने बुरी तरह से नकार दिया है, इस का कारण यह है की समाज वादी पार्टी गुण्डे, माफिया, मवाली और आसामाजिक तत्वों को पुस्पित पल्वित करती रहती है, उत्तर प्रदेश की जनता अब गुण्डों के साथ नहीं है।
अन्य खबर -