अमन पाण्डेय की रिपोर्ट
योगी आदित्यनाथ सरकार 60 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों को देगी पेंशन योजना का लाभ
लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अंशुमान राम त्रिपाठी अपर निदेशक ने उत्तराखंड शासन की की भांति उत्तर प्रदेश के 60 वर्ष या उससे अधिक वृद्ध पत्रकारों को पेंशन दिए जाने की अपेक्षा करते हुए उत्तर प्रदेश के सभी समस्त उपनिदेशक सहायक निदेशक सूचना अधिकारी अतिरिक्त सूची जिला सूचना अधिकारी प्रभारी जिला सूचना अधिकारी को अवगत करते हुए कहा है कि अपने जनपद से संबंधित 60 वर्ष हुआ उससे अधिक वृद्ध पत्रकारों का विवरण प्राप्त कर 1 सप्ताह के अंदर यथा शीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि प्रकरण पर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
Pension Scheme For journlist योजना के बारे में यह जानकारी प्राप्त हुई कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तराखंड सरकार की तर्ज पर प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों को पेंशन देने का फैसला किया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। Pension Scheme For Journalist उत्तराखंड सरकार की तर्ज पर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी प्रदेश में 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पत्रकारों को पेशन देने का फैसला किया है।बुधवार को यूपी सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई। विभाग के अपर निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी की ओर से 60 साल या इससे अधिक उम्र के पत्रकारों का विवरण एक सप्ताह के भीतर देने को कहा गया है।बता दें कि पिछले महीने जुलाई में उत्तराखंड सरकार ने भी 60 साल से अधिक उम्र के पत्रकारों को पेंशन योजना के दायरे में लाने की घोषणा की थी। यूपी सरकार के इस फैसले की ट्विटर पर काफी सराहना हो रही है। पिछले दिनों उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली पत्रकार पेंशन राशि को 5000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिया था। जिसके बाद अब योगी सरकार ने भी पत्रकारों को पेंशन देने का फैसला किया है।