अभिषेक गौतम की रिपोर्ट
बस्ती।दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में माननीय सांसद हरीश द्विवेदी ने 70 दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया। उन्होने कार्यक्रम में श्री राम, ग्राम-चांदपारा, श्री हरिश्चंद्र, ग्राम- कर्मा, श्री उमाशंकर, ग्राम- बरौनी श्री चंद्रेश, ग्राम-देवघर श्री कनिक राम, ग्राम- अमौढाखास, सरिता ग्राम-हरिवंशपुर, नसीम जहां ग्राम- टिकरा पठान, कुसुम ग्राम- रामपुर मुढरी सहित कुल 70 दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति, एम.एल.सी. प्रतिनिधि हरीश सिंह, जगदीश शुक्ला, अर्जुन उपाध्याय, आकाश शुक्ला एवं उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अनूप सिंह उपस्थित रहे। उप निदेशक दिव्यांगजन ने बताया कि जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जिनकी उम्र 16 वर्ष से अधिक हो, कमर के ऊपर का भाग स्वस्थ हो, मानसिक दशा अच्छी हो, हाथ और नजर ठीक हो एवं दिव्यांगता 80 प्रतिशत या उससे अधिक हो और जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से अधिक न हो, विभागीय वेबसाइट hwd.uphq.in पर ऑनलाइन फार्म भरकर अथवा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय विकास भवन में जमा कर निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्राप्त कर सकते हैं।