अभिषेक कुमार गौतम की रिपोर्ट
आज दिनाँक-08-06-2022 को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती की उपस्थिति में "आजादी के अमृत महोत्सव" के अंतर्गत "साइबर अपराध से आजादी" के तहत आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए बस्ती पुलिस द्वारा पुलिस चौकी फुटहिया थाना नगर पर नुक्कड़ सभा करके विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है।
आमजन को जागरूक करने व उनकी मदद के उद्देश्य से विशेष रूप से थाना स्तर पर स्थापित किए गए साइबर हैल्प डैस्क की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष अभियान जागरूकता चलाया गया।
पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती के मार्गदर्शन में साइबर हैल्प में डेस्क की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को ऑनलाइन साइबर अपराधों की रोकथाम करने तथा लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया है। जिले के विभिन्न थानों की साइबर हैल्प डैस्क की टीमों द्वारा अभियान के तहत स्कूल के स्टाफ तथा विद्यार्थियों को साइबर अपराधों बारे विस्तृत जानकारी दी गई। साइबर विशेषज्ञों ने बच्चों व स्टॉफ सदस्यों को किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या ओटीपी इत्यादि को किसी से भी शेयर न करने ओएलएक्स पर कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपए प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन न करने तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जागरूक किया गया। इनके अलावा विभिन्न टीमों द्वारा आम लोगों से आव्हान करते हुए कहा गया कि फर्जी फोन कॉल या एसएमएस पर नौकरी या लॉटरी का झांसा देना अथवा ऑनलाइन फार्म या कोरियर प्राप्त करने से संबंधित कॉल आने पर व्यक्तिगत जानकारी सांझा नहीं की जानी चाहिए। सस्ता लोन, शादी का झांसा, मोबाइल टॉवर लगवाने वाले विज्ञापन पर या अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया।