धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
बस्ती/ विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को जिले के सदर ब्लाक के गौरा गाँव में बेटर लाइफ ट्रस्ट के अगुआई में ग्रामीणों के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही उद्यान विभाग बस्ती के उद्यान निरीक्षक पारस नाथ के अगुवाई में पर्यावरण के संरक्षण में वृक्षारोपण का महत्व के महत्व विषय पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर उद्यान निरीक्षक पारस नाथ ने कहा कि भावी पीढ़ी के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश को शक्तिशाली बनाने के लिए प्रकृति की ओर लौटना पड़ेगा। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में फलदार पौधे रोपने की अपील की। गोष्टी में फिल्म निर्देशक व बेटर लाइफ ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव नें समस्त ग्रामवासियों से अपील किया कि सभी व्यक्ति एक पौधा रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चत करे । वर्तमान परिवेश में आक्सीजन की कमी को वृक्षारोपण कर पूर्ण किया जा सकता है। उन्होंने ट्रस्ट के तरफ से आम, बेल, शरीफा, जामुन के पौधे भी वितरित किया।प्रगतिशील किसान और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किसान राम मूर्ति मिश्र नें कहा कि पौधों के कटान की वजह से भू-जल स्तर भी लगातार गिरता जा रहा है। वायु मंडल में हवा भी प्रदूषित होती जा रही है। जिसकी वजह से जीव जन्तु सभी को परेशानी हो रही है और लोगों को भी सांस संबंधित बीमारियां भी हो रही हैं। गोष्ठी को ज्ञानदास, मिठाई लाल, गोपाल,राम औतार शिव शंकर नें सम्बोधित करते हुए अपने विचार साझा किये और ग्रामीणों के साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके योगेन्द्र सिंह, बिजेंद्र बहादुर पाल, अरविन्द पाल, विशाल पाण्डेय, डॉ. के. के शुक्ल सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।भावी पीढ़ी के लिए पर्यावरण संरक्षण- उद्यान निरीक्षक पारस नाथ
Sunday, June 05, 2022
0
Tags