पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण किया
बस्ती। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यन्त आवश्यक हैं,अतः न केवल हमें नियमित तौर पर वृक्षारोपण करना चाहिए बल्कि उसके उपरान्त उसकी देखभाल करना भी उतना ही आवश्यक है । पर्यावरण को बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है तथा हम सभी को अपने बेहतर भविष्य के लिए इस जिम्मेदारी का निर्वहन करना आवश्यक है। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक पीआरओ पुलिस अधीक्षक नारायण लाल श्रीवास्तव। ट्रैफिक टीएसआई कमलेश्वर सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों ने भी वृक्षारोपण किया।