जिले में शुरू हुआ मलेरिया रोधी माह अभियान
धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
अलीगढ़।स्वास्थ्य विभाग जून महीने को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाने जा रहा है। पूरे माह मलेरिया की रोकथाम के लिए कई गतिविधियां आयोजित होगी।संक्रामक रोगों से जनता को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। विभाग ने मलेरिया विभाग के तहत टीमें बनाकर छिड़काव का काम शुरू कर दिया है। विभाग की ओर से जागरूकता अभियान की शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में जून माह को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाने और कई तरह की गतिविधि करने की सरकार की योजना है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बैठक के दौरान मलेरिया माह जून में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा मलेरिया रोधी टीमों को मलेरिया रोग से रोकथाम से संबंधित प्रचार-प्रसार करने के दिशा निर्देश दिए गए।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 01 से 30 जून तक जिले में मलेरिया रोधी माह मनाया जाएगा। मलेरिया प्रभावित इलाकों मे जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को इस बीमारी से बचने के तरीकों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हर रविवार मच्छर पर वार का नारा दिया जाएगा। शासन ने निर्देश दिया है कि सभी मलेरिया संभावित मरीजों की आरडीटी किट से जांच की जाए। अगर मलेरिया की पुष्टि होती है, तो तत्काल उनको इलाज उपलब्ध कराया जाए।सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि मलेरिया माह के इन दो दिन में शहरी मलेरिया कर्मचारियों द्वारा टीमें बनाकर जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, गूलर रोड, रसल गंज, क्वारसी, कुंवर नगर, पला साहिबाबाद व जवां, शाहजमाल, मामू भांजा, जाफराबाद, फायर ब्रिगेड कालोनी एवं बरौली में नगर पंचायत के साथ मिलकर मलेरिया रोग से रोकथाम को जागरूकता अभियान चलाया गया।