Type Here to Get Search Results !

ग्राउंड सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया

अभिषेक गौतम की रिपोर्ट 

बस्ती। तृतीय ग्राउंड सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में अधिक से अधिक उद्योग की स्थापना करके रोजगार के अवसर पैदा करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि हर्रैया के विधायक अजय सिंह को प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने बुके देकर स्वागत किया।

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 80,224 करोड़ रुपए की परियोजना का निवेश उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है जिससे 5 लाख लोगों को प्रत्यक्ष तथा 20 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा रिफॉर्म, परफार्म एवं ट्रांसफॉर्म पर कार्य करते हुए प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है।

लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने गंगा नदी के किनारे 5 किलोमीटर तक केमिकल फ्री जोन बनाकर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है। उत्तर प्रदेश में 25 से 30 जिलों में लगभग 1100 सौ किलोमीटर गंगा नदी हैं। इस दृष्टिकोण से कृषि क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत सुरक्षा के क्षेत्र में 300 वस्तुएं विदेश से मंगाने पर रोक लगाकर उसका उत्पादन भारत में ही शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसमें भी निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस वे की रिकॉर्ड परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इसके अलावा डिजिटल क्रांति को आगे बढ़ाते हुए युवाओं को बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान बनाया गया है जिसके द्वारा सभी स्टेक होल्डर्स को समय पर सही सूचना प्राप्त हो सकेगी तथा कार्य में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं को समय से पूरा करने का कल्चर विकसित किया गया है। उन्होंने निवेशकों को आश्वस्त किया कि समय-समय पर सभी आवश्यक रिफॉर्म किए जाते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार आने के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है, इससे उद्यमियों और निवेशकों का भरोसा सरकार पर बढा है। जनता का विश्वास योगी जी की सरकार पर मजबूत हुआ है। प्रदेश की प्रशासनिक क्षमता में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में काशी का सांसद होने के नाते उन्होंने इस बदलाव को महसूस किया है। उन्होंने सेरेमनी में आए हुए उद्यमियों और निवेशकों का आह्वान किया कि वे काशी का भ्रमण करें। वर्तमान समय में काशी मे परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। उन्होंने निवेशकों को शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं के सपनों एवं संकल्पों को पूरा करने का यह उचित अवसर है। इससे जहां एक ओर प्रदेश का विकास होगा वही उद्यमियों एवं निवेशकों को भी लाभ होगा।


कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्य सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री सहित सभी उद्यमियों एवं निवेशकों का स्वागत किया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, केंद्र एवं राज्य सरकार के मंत्री गण तथा उद्यमी एवं निवेशक उपस्थित रहे।प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल जनपद की दो औ़द्योगिक इकाईयों सिंह पेपर प्रोडक्ट एवं प्रिंटर्स औद्योगिक क्षेत्र बस्ती की सुनीता सिंह तथा मेसर्स एनसीएमएल प्रा0 लि0 टिनिच बस्ती के सिराज ए चौधरी को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ओडीओपी उपहार के लिए चयनित औ़द्योगिक इकाई बाला जी चावल मिल्स के ऋषि अग्रवाल को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

लाइव प्रसारण कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ला, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, महादेवा विधायक प्रतिनिधि फूलचन्द्र श्रीवास्तव, विधायक रूधौली के प्रतिनिधि रामतीरथ यादव, पीडी कमलेश सोनी, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान, डीपीआरओ शिवशंकर सिंह, अजय कुमार सिंह, अपूर्व श्रीवास्तव, सीमा वर्मा, विनय दूबे, शेर सिंह, चेंबर ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह तथा उद्यमी अनुराग तिवारी, प्रमोद कुमार, उमाकान्त पाठक, महेन्द्र कुमार, दिलीप उपाध्याय, रामप्रकाश शुक्ल, सुनील कुमार चौधरी, शिवप्रसाद जायसवाल, राकेश कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार यादव, सभापति शुक्ल सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad