दुबौलिया पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
बस्ती पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश के क्रम में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दुबौलिया पुलिस ने एक युवक को अवैध असलहे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
दुबौलिया थाना क्षेत्र के उमरिया चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश मिश्रा की टीम ने रवि कुमार उम्र 19 वर्ष पुत्र राम प्रसाद ग्राम अरखापुर थाना दुबौलिया को सैनिया के पास निरीक्षण के दौरान अवैध असलहे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
दुबौलिया पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक के विरुद्ध थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी ओम प्रकाश मिश्र के साथ उपनिरीक्षक रविंद्र नाथ शर्मा, कांस्टेबल आमिर अली, कांस्टेबल आसिफ अंसारी का नाम शामिल है।