स्थानांतरण पर पुलिस कर्मियों को दी विदाई
शकील खान
बस्ती नगर बाजार। नगर थाना पर कार्यरत नौ पुलिस कर्मियों के एक साथ स्थांनांरण पर साथी पुलिस कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर थाना प्रभारी नगर धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि नगर थाना पर तैनात महिला कांस्टेबल निशा चौहान,रिंकु कुशवाहा,अर्चना सिंह,नीलम यादव,अर्चना यादव का स्थानांतरण कप्तानगंज थाना पर हुआ है जबकि पृथ्वीराज चौहान,देवेन्द्र यादव,अरविन्द दुबे व विशाल मिश्रा को पुलिस लाईन भेजा गया है।
साथी पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण पर साथियों ने भावभीनि विदाई दी और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।