ग्राम पंचायत गोविंदापुर में खुली बैठक में कोटेदार का हुआ चयन
ग्राम पंचायत गोबिंदापुर कि कोटेदार बनी कुशलावती पांडेय
कलवारी - बहादुरपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोविंदा पुर के पंचायत भवन पर कोटेदार के चयन के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कुशलावती पांडेय का चयन हुआ।
ग्राम पंचायत गोविंदापुर के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान अरविंद दुबे की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व ग्राम पंचायत के लोग उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश शुक्ला एडीओ पंचायत शीतला प्रसाद यादव ने कोटेदार के चयन के लिए बैठक का एजेण्डा बताते कहा कि ग्राम पंचायत में सरकारी कोटे की दुकान का पद रिक्त है। कोटेदार के चयन के लिए आरक्षण के अनुसार पात्र लोगों का चयन होना है।
बैठक में कुशलावती पांडेय के नाम का प्रस्ताव लोगों ने रखा। जिस पर सर्व सम्मत से कोटेदार पद के लिए कुशलावती पाण्डेय का चयन किया
गया।
इस मौके पर कलवारी फोर्स व शिवापति पाण्डेप, दुर्गेश, अजय दूवे, शिव चन्द्र, राम राजेश पाण्डेय, वेद प्रकाश पाण्डेप,अयोध्या दूवे, सुभाष पाण्डेय,मंजू सोनी, सरिता शर्मा,हरिओम पाण्डेप,रवि पाण्डेय, रमेश चौरसिया रोजगार सेवक सहित गांव के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।