थानाध्यक्ष महोदय, मेरा एनकाउंटर न किया जाए, मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं।
बस्ती कप्तानगंज । बस्ती जिले के थाना क्षेत्र कप्तानगंज में आत्मसमर्पण के लिए अपनी मां के साथ व्यक्ति पहुंचा थाने। और कहा थानाध्यक्ष महोदय मैं गैंगस्टर का मुल्जिम हूं। महोदय मेरा एनकाउंटर न किया जाए। मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं। यह संदेश लिखी तख्ती हाथों में लिए गैंगस्टर में वांछित एक आरोपी अपनी मां के साथ दोपहर में कप्तानगंज थाने पर पहुंचा। नजारा देख मौजूद फरियादी संग पुलिसकर्मी इसे देख कर हैरान रह गए। व्यक्ति को आनन-फानन में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि वह मुंडेरवा थाने से हजारों लीटर बरामद स्प्रिट के मामले में वांछित चल रहा है। जिसके तहत गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।
बता दे की विगत 21 अगस्त 2021 को मुंडेरवा थाना द्वारा 65 हजार लीटर अल्कोहल भरा टैंकर बरामद हुआ था। जांच में पता चला कि अल्कोहल के इस काले कारोबार का मास्टर माइंड कप्तानगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर फिरोज उर्फ सब्लू है। विवेचना के दौरान उसके साथी कप्तानगंज थानांतर्गत महराजगंज कस्बा निवासी चमन गुप्ता का भी नाम प्रकाश में आया। इस मामले में मुंडेरवा थाना पुलिस द्वारा सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। उसी मामले में वांछित चमन गुप्ता की तलाश में मुंडेरवा पुलिस लगातार दबिश दे रही थी कि सोमवार को दोपहर में अचानक चमन गुप्ता हाथ में तख्ती लिए मां के साथ कप्तानगंज पहुंचा। एसएचओ कप्तानगंज शशांक शेखर राय ने बताया कि मुंडेरवा पुलिस अल्कोहल प्रकरण में जमानत पर रिहा चमन की तलाश कर रही थी। एनकाउंटर के डर से उसने सरेंडर कर दिया। उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।