तेज आंधी के चलते दुबौलिया और कप्तानगंज में तार पर गिरे कई पेड़, बिजली व्यवस्था बाधित
बस्ती। दोपहर बाद आई आंधी में क्षेत्र के कई स्थानों पर बिजली के तार पर पेड़ गिर जाने के कारण बिजली व्यवस्था कई जगहों पर पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई है। क्षेत्र के कई गांव में पेड़ के गिर जाने के कारण विद्युत कर्मियों को बिजली बहाल करने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर बाद से ही बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली व्यवस्था सुधार करने में लगे। वही वन विभाग व बिजली विभाग के कर्मचारी तार पर गिरे पेड़ों को हटाने का काम देर रात तक कर रहे हैं,जिससे बिजली व्यवस्था बहाल हो सके।क्षेत्र में कई जगहों पर बड़े पेड़ गिरने से रास्ता भी कुछ देर तक बाधित रहा।
हालांकि वन विभाग व स्थानीय लोगों ने मिलकर रास्ते से पेड़ को हटाकर आवागमन सुलभ किया दुबौलिया क्षेत्र के पायकापुर, चिलमा एवं कप्तानगंज के दुबौली, रमवापुर, बरहटा, मीता आदि कई गांव में पेड़ गिरने से बिजली की समस्या बनी हुई है।
बिजली विभाग के कर्मचारी देवी प्रसाद सरवन कुमार मल्लू दीपक कुमार से बात हुई तो सभी कर्मचारियों ने बताया कि लगातार क्षेत्र में बिजली कर्मचारी पेड़ हटाने व तार सही करने का काम कर रहे हैं कई गांव में बिजली का तार गिर जाने से बिजली की समस्या बनी हुई है। कर्मचारी लगे हैं कि ज्यादा से ज्यादा गांव में बिजली की बहाली हो पावे।