नियमों को दरकिनार कर की गयी कार्यक्रम अधिकार की फर्जी नियुक्ति , कमिश्नर की जाँच में हो चुका है खुलासा
आरोपी को बचाने में लगा पूरा सी० एम० ओ० कार्यालय
सुधीर यादव के शैक्षिक प्रमाण पत्रों से जुड़ा मामला
बस्ती। सरकार भले ही भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन का ढिंढोरा पीट- पीट कर अपना पीठ थपथपा रही है परन्तु भ्रष्टाचारी , भ्रष्टाचार की घटनाओं को अंजाम देने में जरा सा भी संकोच नहीं कर रहे हैं । ऐसा ही एक फर्जी नियुक्ति का मामला सीएमओ कार्यालय बस्ती का प्रकाश में आया है जहाँ फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों व अनुभव प्रमाण पत्रों के सहारे सुधीर यादव नामक व्यक्ति को कार्यक्रम अधिकारी पद पर नियुक्ति दे दी गयी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद में वर्ष 2018 में कार्यक्रम अधिकारी पद पर चयन हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती द्वारा विज्ञापन निकाला गया था , भर्ती की पूरी प्रक्रिया गोपनीय रही। तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सुनियोजित तरीके से मामले में भ्रष्टाचार करते हुए सुधीर कुमार यादव नामक ऐसे व्यक्ति को जिला कार्यक्रम अधिकारी पद पर नियुक्ति दे दी गयी जिसके पास विज्ञापित पद की शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव दोनों नहीं है इसका खुलासा आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती की जाँच आख्या संख्या - 40 / आई0जी0आर0एस0 - मुख्यमंत्री प्रकरण / 2019 दिनांक : 09 अक्टूबर 2019 में हुआ । जाँच में सीएमओ कार्यालय द्वारा द्वारा किए गए अनियमितता की स्पष्ट पुष्टि की गयी है परन्तु अपने को फँसता देख मुख्य चिकिस्ता अधिकारी कार्यालय मामले को पचाने में लगा है और नियुक्ति से लेकर आज तक आरोपी कर्मचारी का वेतन भी निर्वाध रूप से आहरित हो रहा है । पूरे प्रकरण में सीएमओ कार्यायल की भूमिका अत्यन्त ही संदिग्ध है जो कि आरोपी पर कार्यवाही के बजाय इस भ्रष्टाचार के मामले को दबाने में लगा हुआ है ।