मिट्टी का टीला ढहने से पांच लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत चार घायल
कौशाम्बी। यूपी के कौशांबी से बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है जहां मिट्टी खोदते समय टीला ढह जाने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई साथ ही चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, घटना आज सुबह की है जब कोखराज थाना क्षेत्र टीकरडीह गांव में बने तालाब के किनारे घर की पुताई के लिए महिलाएं मिट्टी खोदने गई थी इस दौरान अचानक मिट्टी का टीला ढह गया जिसमें नौ लोग दब गए जैसे ही घटना की सूचना मिली तो ग्रामीण और प्रशासन मौके पर पहुंचकर मलवे में दबे सभी लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया इलाज जहां डॉक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया तो वही चार लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज चल रहा है मरने वालों में तीन महिलाएं और दो किशोरियों शामिल हैं हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है वहीं घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया, एसडीएम सिराथू ने बताया कि घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया तो वहीं चार लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है घटना में शामिल लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है 24 घंटे के अंदर घायलों और मृतकों को मुआवा दिलाया जाएगा साथ ही आगे से ऐसी घटना ना हो इसके लिए लोगों को जागरुक भी किया जाएगा।