औरैया पहुंचे हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने दिया बड़ा बयान , बाबरपुर का नाम परिवर्तन करने का किया ऐलान
यूपी के औरैया जनपद के अजीतमल तहसील क्षेत्र के कस्बा आजाद नगर अजीतमल निवासी किसान संघ के जिला मंत्री के घर पहुंचे अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने दिया बड़ा बयान , अजीतमल तहसील क्षेत्र के कस्बा बाबरपुर का नाम परिवर्तन का किया ऐलान , महंत ने बयान देते हुए कहा कि यह देश चादर और फादर का नहीं बल्कि सनातनियों का है यहां चोर लुटेरों नीच और आतंकवादियों के नाम पर अगर गांव है तो यह अच्छी बात नहीं है
अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत कस्बा आजाद नगर अजीतमल निवासी भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री मंजुल जी के पैतृक निवास पर पहुंचे अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास जी का स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
वही कस्बा बाबरपुर अजीतमल के मंदिरों पर भ्रमण किया , ब्लाक परिसर पर महंत राजू दास जी लोगो से भी मिले , वही अजीतमल ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे ने आशीर्वाद लिया।
महंत राजू दास जी ने नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल का नाम बाबरपुर देखते ही नगर में निवास करने वाले लोगों के समक्ष नाम परिवर्तन का ऐलान कर दिया। महंत राजू जी ने पूर्व में कई नाम परिवर्तन का ऐलान किया था जिसमें कुछ नाम परिवर्तन किए भी जा चुके हैं।
कस्बा बाबरपुर का नाम परिवर्तन के सवाल पर उन्होंने बताया कि बाबरपुर नाम देख कर अचंभा लगा ,यह चादर और फादर का देश नहीं है यह सनातनियों का देश है। चोर लुटेरों आदि के नाम पर बाबरपुर जैसा नाम सनातनियों के देश में नहीं होना चाहिए। इसके नाम परिवर्तन की मांग प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समक्ष रखेंगे।
राजू महंत दास जी ने बताया कि हिंदू सुरक्षा सेवा समिति का में राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं अयोध्या हनुमानगढ़ी हनुमान भगवान का छोटा सा सेवक हूँ में महंत राजू दास।प्रमुख जी को बहुत-बहुत साधु बाद आभार व्यक्त करता हूं इन दोनों महापुरुषों के माध्यम से यहां पर कुछ सनातियों से मिलने का और संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ घूम - घूमकर सनातन का प्रचार प्रसार करते है इस परपेक्ष में आना हुआ आने के बाद दर्शन कर रहा था पास में वहां पर देखा की बाबरपुर है तो कहने का मतलब है कि यह देश चादर और फादर का नहीं है यह देश साधु संतों का है महापुरुषों का है सनातन संस्कृति वाला देश है किसी चोर लुटेरा नीच के नाम पर आतंकवादियों के नाम पर अगर गांव है अच्छी बात नहीं है उसका नाम बदलना चाहिए।