सुहागरात पर पत्नी की बात सुनकर पति के उड़े होश पत्नी बोली मैं किसी और की हूँ अमानत:मुझे टच मत करना
बरेली में सुहागरात पर पत्नी बोली मुझे टच करने की कोशिश मत करना। क्योंकि मैं तुम्हारी नहीं हु, मैं तो किसी और से प्यार करती हु। ऐसा सुनते ही पति के पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई। पत्नी की बात सुनकर पति काफी परेशान हो गया। जब जब उसने उसे अपनाने की कोशिश की पत्नी ने उसे अपने नजदीक नहीं आने दिया।बारादरी थाना क्षेत्र के कटरा चांद खा निवासी युवक ने बताया कि उसकी शादी 25 जनवरी को इसी साल हुई थी। जब रात का वक्त हुआ और वो सुहागरात मनाने अपनी पत्नी के पास गया तो पत्नी ने उसे अपने नजदीक नहीं आने दिया। उसने अपने आपको टच तक नहीं करने दिया। जब पति ने पूछा ऐसा क्यों कर रही हो तो वो बोली मैं किसी और से मोहब्बत करती हु। इसलिए मुझसे हमेशा दूर रहना। युवक ने जो मुकदमा दर्ज करवाया है उसमें लिखा है कि पत्नी का चक्कर उन्हीं के क्षेत्र के किसी और लड़के के साथ था जिसके साथ में वह एक बार घर से भाग भी चुकी है जिसका हमें पता नहीं था। शादी के दिन पत्नी ने यह बात मुझे बताकर कहा कि मैं किसी और से प्यार करती हूँ और घर वालों के दवाब में तुमसे शादी की है। मुझे छूना भी नहीं और यह बात किसी से कहना भी नहीं। मेरे इस लड़की के साथ कोई शारीरिक सम्बन्ध नहीं बने। जब ये बात मैंने उसके घर वालों को बतायी तो उन्होनें उल्टा हमें धमकाया और हमारे घर आकर गाली गलौज की।