महिला ने देवर से कर ली शादी : पाँच लाख रुपया और ज़ेवर लेकर देवर हुआ फरार
महिला ने पति की मृत्यु के बाद देवर से की शादी, धोखेबाज देवर अपनी गर्भवती पत्नी और एक बच्ची को छोड़कर ₹500000 और जेवर लेकर हुआ फरार, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
ललितपुर।खबर उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर के पाली थाना क्षेत्र के बरोदिया रायन से है, जहां पति की मृत्यु के बाद महिला ने देवर से की शादी धोखेबाज देवर अपनी गर्भवती पत्नी और एक बच्ची को छोड़कर और ₹500000 जेवर लेकर प्रेमिका के साथ हुआ फरार पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार।
वही हम आपको बताते चले पाली थाना क्षेत्र के बरोदिया रायन में बीते 1 वर्ष पूर्व महिमा के पति की विद्युत करंट की वजह से मौत हो गई थी, उसके बाद महिला को मुआवजे राशि में ₹500000 मिला था और परिजनों द्वारा महिला की देवर के साथ ओरछा में शादी कर दी गई थी, करीब बीते 6 महीने बाद देवर अपनी गर्भवती पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के साथ मुवावजा राशि के 5 लाख रुपया और जेवर लेकर फरार हो गया है, पीड़िता महिला ने पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है, एसपी ने पीड़िता महिला को आश्वासन दिया है।