दसवी के छात्र का तमंचे से गोली लगा हुआ मिला शव : बड़ा मामला आया सामने
गंगानगर।पुलिस को सूचना मिली कि ग्लोबल सिटी कालोनी के पास मे गोली लगा एक युवक का शव पड़ा है मौके पर पहुंची गंगानगर पुलिस ने शव की पहचान की तो पता चला कि मृतक युवक प्रशांत पुत्र बिजेंद्र निवासी अब्दुल्लापुर का था मृतक प्रशांत के सीने पर तमंचे से गोली सटा कर मारी गई थी वही पुलिस को मौके से एक तमंचा भी बरामद हुआ है खास बात ये है कि तमंचे के ऊपर बाबा लिखा हुआ था मृतक प्रशांत 10वी कक्षा का छात्र था और अपने पिता के साथ में काम भी करता था परिजनों ने अनुसार वह घर से शाम के समय जिम जाने के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा मृतक के परिवार मे माता पिता दो बहन और एक भाई है वही परिजनों को पता चला कि प्रशांत को किसी ने गोली मार दी मौके पर सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह और फोरेंसिक्स टीम भी पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की और पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस इस घटना के हर पहलू पर जांच कर रही है पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का ख़ुलासा कर दिया जाएगा।