प्यार धोखा और खौफनाक कदम
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां प्रेम-प्रसंग में धोखा मिलने से नाराज एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ ऐसा कदम उठाया, जिसने सभी को चौंका दिया। प्रेमिका ने अपने प्रेमी को बुलाकर प्यार में मिले धोखे से नाराज होकर प्रेमी का गुप्तांग काट दिया। प्रेमी और प्रेमिका के बीच 8 साल पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन इसी बीच प्रेमी की शादी तय हो जाने से प्रेमी का नाराज हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने पूछताछ के लिए मौके से प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया और घायल प्रेमी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कर दिया।
दरअसल थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रेलवे रोड पर एक चौंकाने वाली घटना घटी,जिसमे प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मिलने के बहाने बुलाकर उस पर हमला करते हुए अपने प्रेमिका गुप्तांग काट दिया। आपको बता दे कि यह प्रेम-प्रसंग पिछले आठ सालों से चल रहा था। लेकिन हाल ही में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय हो गई थी, जिससे नाराज होकर प्रेमिका ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जबकि पुलिस ने मौके से आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल का निरीक्षण सीओ सिटी व्योम बिंदल ने किया और मामले की गहन जांच जारी है। दोनों प्रेमी युगल कूल्हेड़ी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। यह घटना ना केवल दिल दहलाने वाली है, बल्कि एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि प्यार में धोखा और नाराजगी इस तरह के कदम उठाने को कैसे मजबूर कर देती है।