बेरहेम माँ प्रकरण में आया नया मोड़, पति का बताया भाभी से अवैध सम्बन्ध, मायके वालों के साथ मिलकर जमकर किया हंगामा
कौशांबी ज़िले में बेरहेम माँ ने सोमवार को मायके वालों को बुला कर घर पर जमकर हंगामा काटा। मायके से आए लड़की के पिता और उनके साथियों ने मार-पीट कर मासूम बच्ची और बेटी को साथ लेकर चले गए। पीड़ित सतेंद्र कुमार उनको रोकने का काफी प्रयास किया। सतेंद्र का कहना था कि पुलिस को साथ लेकर आओ, तभी मासूम बेटी और पत्नी को जाने देंगे।
उधर सतेंद्र की पत्नी ने आरोप लगाया कि ससुरालियों ने उसकी पिटाई की है। इसके बाद उसने अपने परिवार को सूचना देकर बुलाया था। परिवार के साथ भी इन लोगो ने मार-पीट की है। बच्ची के पीटने वाली बात पर उसने काबुल करते हुए कहा कि पति से झगड़ा के बाद मैंने गुस्से में बच्ची को।पीटा था। लेकिन बच्ची को जान से मारने का कोई इरादा नही था। पति सतेंद्र पर आरोप लगाया कि उसका अवैध संबंध भाभी से है। इसी लिए यह सब हो रहा है।
सच्चाई कुछ भी हो, लेकिन बच्ची के साथ जो अमानवीय हरकत महिला ने की है। उसको झुठलाया नही जा सकता। सबसे बड़ा सवाल यह है कि बेरहेम माँ जिस तरह मासूम बच्ची को मार-पीट रही है। इसके बाद जबरन बच्ची को लेकर चली गयी। ऐसे में उस पर कैसे विश्वस किया जा सकता है की वो आगे भी बच्ची को टार्चर नही करेगी। इस तरह अगर मासूम बच्ची के साथ घटना होगी तो उसकी मानसिक स्थिति ख़राब होगी। अगर जिम्मेदारों द्वारा वक्त कार्यवाही हो जाए तो एक मासूम बच्ची की ज़िंदगी नरक बनने से बच जाएगी।