गाजियाबाद में भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारियो द्वारा मधुबन बापूधाम थाने प्रभारी के खिलाफ थाने के गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि थाना प्रभारी द्वारा पीड़ित पक्ष की शिकायत दर्ज न कर दूसरे पक्ष की शिकायत दर्ज कर मुकदमा दर्ज किया है । जब तक निष्पक्ष जांच पड़ताल कर दूसरे पक्ष पर मुकदमा नहीं होगा भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ता यही धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। हालांकि इसी बीच मौके पर पहुंचे एसीपी कविनगर द्वारा भारतीय किसान यूनियन के किसानों को समझा बूझाकर मामले को शांत कराने का कार्य किया गया और निष्पक्ष जांच कर पीड़ित पक्ष की मदद का आश्वासन भी दिया । भारतीय किसान यूनियन के किसानों का आरोप है कि 31 अगस्त को दुहाई में दो पक्षों में विवाद हुआ था और विवाद में पीड़ित पक्ष जब शिकायत करने थाने पहुंचा तो थाना प्रभारी द्वारा इसकी शिकायत ना लेकर दूसरे पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी की लापरवाही सामने आई है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाए गए हैं। भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने आरोप लगाते हुए उच्च स्तर पर शिकायत की बात भी की है।