D-69 गैंग के सक्रिय सदस्य और सपा नेता की बीस करोड़ की बेशकीमती जमीन पर चला बुलडोजर
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज में स्थित सपा नेता हाजी रजा की विवादित बहुमंजिला इमारत को जिला प्रशासन ने शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद की गई, जिसमें भारी पुलिस बल की मौजूदगी भी देखी गई।
यह इमारत फरीद अहमद, रजा मोहम्मद और आयशा खातून के नाम पर थी, जिसे बिना नक्शा पास किए अवैध रूप से बनाया गया था। इस इमारत को गिराने का आदेश उप जिला मजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल 2022 को जारी किया था, लेकिन मामला लंबे समय से जिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट में विचाराधीन था।
बिल्डिंग के निर्माण को लेकर शुरुआत से ही विवाद रहा है, क्योंकि यह नगर पालिका की जमीन पर बनाई गई थी। जिला प्रशासन ने इसे गिराने की कार्रवाई को अंजाम देकर माफिया तत्वों के खिलाफ अपनी सख्ती का संदेश दिया है।
हाजी रजा, जो समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, पर पहले से ही एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनकी इस अवैध इमारत को गिराने की कार्रवाई से क्षेत्र के माफिया तत्वों में हड़कंप मच गया है।