भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के घर के निकट छापामारी करने पहुंची खाद्य विभाग की टीम को भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष की तमाम कोशिश के बाद भी खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकान से सैंपल भरे।
सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कोट पूर्वी में खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकान पर छापा मारा भाजपा नेता के घर के निकट खाद्य विभाग की टीम की छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया इस दौरान खाद्य विभाग की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा सूचना मिलते ही भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल भी मौके पर आ पहुंचे उन्होंने छापामारी करने आई टीम से नाराजगी जाहिर की मौके पर मुख्य खाद्य अधिकारी भी पहुंच गए भाजपा नेता ने खाद्य विभाग की टीम को मिठाई की दुकान से सैंपल नहीं भरने की तमाम कोशिश की लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारी बगैर सैंपल लिए जाने को तैयार नहीं हुए इसके बाद फूड विभाग की टीम ने मिठाई की दुकान से कुछ नमूने लिए और चले गए।